Aryawart News

संविधान दिवस तक एक तिहाई सजा काट चुका कोई कैदी जेल में नहीं होगा, गुजरात में बोले गृह मंत्री अमित शाह

50वें अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान सम्मेलन में बोलते हुए शाह ने कहा हमने अदालत अभियोजन पक्ष और पुलिस को लगभग 60 प्रावधानों से बांधा है कि वे अपना काम समय सीमा के भीतर पूरा करें।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि मोदी सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि संविधान दिवस से पहले एक तिहाई सजा काट चुके सभी कैदियों को न्याय मिले। 

  1. गृह मंत्री बोले- 3 नए कानून लागू होने से 3 वर्ष के भीतर मिलेगा न्याय।
  2. कहा- भारतीय न्याय प्रणाली दुनिया में होगी सबसे बेहतर व वैज्ञानिक।
Exit mobile version